Rated for Everyone
Everyone Image
Categories:

आरज़ू

Bookmark

क्यूँ ना हम कुछ कसमें वादे खाये, ले कर हाथों मे हाथ Goa beach पर जाये,,    
रेतीली मिट्टी पर उंगलियाँ फिराये, कुछ तस्वीर तुम उकेरो और कुछ हम बनाये,    
हँसी खेल ठिठोली मे अपना बचपन फिर दोहराए, नील गगन पर उड़ते सफेद बुग्लो को आवाज़ लगाये,,    
साँझ घिरे मेघों तले मोर बन कर नृत्य सजाये, मिठी मिठी पवन के संग कुछ तरुण गीत नये गुनगुनाये,,    
सर सर कर आती लहरों को भाग कर ठेंगा दिखलाये, चहकती उमंगों से थिरक कर एक दूसरे को छेड़े चिढ़ाये,,    
सुनहरी धूप पे रंगीली यादों की तितलीया उड़ाये, मापने धरती के छोर अम्बर संग भागे जाये,,    
उतरकर घोसलो मे नन्हे पंछियों के साथ कहकहाये,,  
लेट कर रात की ओढ़नी मे तारों को कहानियाँ सुनाये,,    
क्यूँ ना हम कुछ कसमे वादे खाये, ले कर हाथो में हाथ Goa beach पर जाये……..

    0
    0
    Copyright @ All rights reserved

    Post / Chapter Author

    More From Author

    You must be logged in to read and add your comments

    Promote Your Book, Novel, Story … (AD)

    love and hate

    New Report

    Close